पटना: पटना कॉलेज में शनिवार को दो छात्र गुटों में मारपीट, रोड़ेबाजी व बम फोड़े जाने के मामले में आरोपित छात्रों को पकड़ने के लिए पीरबहोर थाने की पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सभी फरार थे.
घटना के बाद आठ नामजद व दर्जनों अज्ञात के खिलाफ पीरबहोर थाने में छात्र आजाद के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस रविवार को मिंटो व जैक्सन हॉस्टल में पहुंची. हालांकि लगभग कमरे खाली थे. पुलिस ने घटना के संबंध में छात्रों से जानकारी भी ली. देर रात भी इन हॉस्टलों में छापेमारी की गयी, लेकिन कोई नहीं मिला. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि आरोपित छात्रों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
शनिवार को हुई थी घटना : शनिवार को आपसी विवाद को लेकर पटना कॉलेज के छात्रवास के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये थे और मारपीट होने के साथ ही बमबाजी भी हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी जितेंद्र राणा, सिटी एसपी सत्यवीर सिंह, एएसपी टाउन विवेकानंद मंडल व पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद जैक्सन व मेंटो हॉस्टल में छापेमारी की थी.
प्राचार्य आज अनशन पर पटना कॉलेज में शनिवार को हुए
घटना के बाद कैंपस में रविवार को भी तनावपूर्ण माहौल रहा. इसे लेकर रविवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो एनके चौधरी ने कहा कि सोमवार को रिपोर्ट बना कर यूनिवर्सिटी प्रशासन को भेजी जायेगी. वहीं कैंपस मेंहिंसा के खिलाफ सोमवार को ही प्राचार्य प्रो एनके चौधरी 12 घंटे के अनशन पर रहेंगे.