पटना: बोरिंग रोड स्थित अंकुर रेस्टोरेंट के पास शुक्रवार की सुबह बम फटने से अफरा-तफरी मच गयी. संयोग था कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. घटनास्थल पर बम के अवशेष काफी देर तक पड़े थे. पुलिस को इसकी जानकारी भी नहीं थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 11 बजे एक ऑटो बोरिंग रोड चौराहे से हाइकोर्ट की ओर जा रहा था. ऑटो अंकुर रेस्टोरेंट के सामने पहुंचा कि अचानक एक बम फट गया. ऑटोचालक का कहना था कि बम डिवाइडर के पास सड़क पर पड़ा था. ऑटो का चक्का जैसे ही उस पर पड़ा वह फट गया.
हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. घटना के बाद चालक वहां से भाग निकला. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ऑटो से ही बम सड़क पर गिरा और वह विस्फोट कर गया. बम जरदा के डिब्बे में सुतली से बांध कर बनाया गया था. घटनास्थल पर सुतली व जरदा के डिब्बे के अवशेष पड़े थे.