Advertisement
आरोप की राजनीति बंद करे भाजपा
भू-अजर्न की समस्या के कारण ही नहरों का काम अधूरा रह गया पटना : जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा नेता अकारण श्रेय लेने की होड़ में सरकारी नियमों व प्रक्रिया की अनदेखी कर आरोप लगाने की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं. इसे तोड़-मरोड़ कर पेश करने की उनकी […]
भू-अजर्न की समस्या के कारण ही नहरों का काम अधूरा रह गया
पटना : जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा नेता अकारण श्रेय लेने की होड़ में सरकारी नियमों व प्रक्रिया की अनदेखी कर आरोप लगाने की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं.
इसे तोड़-मरोड़ कर पेश करने की उनकी राजनीति चल रही है. यह सच है कि दुर्गावती परियोजना से जुड़ी सभी नहर प्रणालियां अभी तक पूरी नहीं हो पायी हैं. विशेष कर दायीं व उससे निकलने वाली अन्य नहरें, लेकिन ऐसा नहीं कि इस बात को छिपा कर रखा गया है. उद्घाटन समारोह में ही यह बात जनता को बता दी गयी थी.
मंत्री ने कहा कि भू-अजर्न की समस्या के कारण ही इन नहरों का काम अधूरा रह गया है और सरकार इस काम को जल्द पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. इसमें दोषारोपण की राजनीति कर रहे भाजपा नेताओंको यह बताना चाहिए कि क्या परियोजना पूरी होने के पहले किसानों की लाभ देना अनुचित है.
जहां तक वित्त, वन व अन्य मंत्रियों के योगदानों की बात है तो क्या मंत्रिगण सरकार से अलग रह कर काम करते हैं? या फिर सरकार के अंग के रूप में दिखायी गयी दिशा में एक समूह के रूप में काम करते हैं.
अकारण श्रेय लेने के लिए सरकारी प्रणाली को भी भाजपा नेता अनदेखी कर रहे हैं. केंद्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट से काम को पूरा करवाने का निर्णय मुख्यमंत्री का ही होता है. इसी कारण किसी भी सरकार की उपलब्धियों का मुख्य श्रेय सरकार के मुखिया व उसके नेतृत्व को ही जाता है. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि समारोह में दोनों जिलों के सांसदों व विधायकों को निमंत्रण दिया गया था.
शिलापट्ट में उनका नाम ना देख कर सीएम ने समारोह में ही अपनी नाराजगी दर्ज की. साथ ही शिलापट्ट में सभी विधायकों व सांसदों के नाम जोड़े जाने का आदेश भी दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement