Advertisement
भाजपा को रोकने के लिए जदयू को दिया है समर्थन : रघुवंश प्रसाद सिंह
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने स्पष्ट किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागंठबंधन के नेताओं में एक हैं. उन्होंने कहा कि राजद ने भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए जदयू को समर्थन दिया है. जनता के मुद्दे पर अब उनका संघर्ष जारी […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने स्पष्ट किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागंठबंधन के नेताओं में एक हैं. उन्होंने कहा कि राजद ने भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए जदयू को समर्थन दिया है.
जनता के मुद्दे पर अब उनका संघर्ष जारी होनेवाला है. छठ के बाद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद भी बिहार का दौरा करेंगे. गुरुवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में जनता से जुड़े सवालों का खुला पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क, राशन कार्ड व वृद्धावस्था पेंशन को लेकर हर प्रखंड मुख्यालय में धरना होगा.
धरना की शुरुआत 18 अक्तूबर से कांटी प्रखंड मुख्यालय से होगी. 20 अक्तूबर को साहेबगंज प्रखंड, 22 अक्तूबर को मीनापुर प्रखंड, तीन नवंबर को सरैया प्रखंड, आठ अक्तूबर को पारू प्रखंड, 10 नवंबर को मोतीपुर और 12 नवंबर को मड़वन प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि बिजली दुरुस्त नहीं होगी, तो वोट मांगने नहीं जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement