27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने युवक को कुचला, एसआइ समेत तीन सस्पेंड

पटना: आयकर गोलंबर से हाइकोर्ट चौराहे की तरफ जा रही सिटी राइड बस ने विद्युत भवन के पास बुधवार की रात करीब नौ बजे एक बाइक सवार को साइड से टक्कर मार दी. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना से नाराज लोगों ने बस में आग लगा दी. पुलिस ने हंगामा कर […]

पटना: आयकर गोलंबर से हाइकोर्ट चौराहे की तरफ जा रही सिटी राइड बस ने विद्युत भवन के पास बुधवार की रात करीब नौ बजे एक बाइक सवार को साइड से टक्कर मार दी. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना से नाराज लोगों ने बस में आग लगा दी. पुलिस ने हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान मोबाइल दस्ता ड्यूटी से गायब मिला. एसएसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए महिला सब इंस्पेक्टर समेत तीन को निलंबित कर दिया.

सिटी राइड बस संख्या बीआर-1 एपी 6009 बुधवार की रात स्टेशन रोड से यात्रियों को लेकर आयकर गोलंबर से हाईकोर्ट चौराहे की तरफ जा रहे थी. इस दौरान बाइक संख्या एमपी 04 एमआर-8040 से पीछे से आ रहा बाइक सवार बस को ओवर टेक कर रहा था. इस दौरान बाइक में टक्कर लग गयी. टक्कर के बाइक चालक बस के नीचे आ गया, जिससे उसका दोनोंे पैर कुचल गया. नाराज लोगों ने बस को दौड़ा कर पकड़ा और तोड़फोड़ करने लगे

. इस दौरान बस यात्री व चालक फरार हो गये. लोगों ने बस में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस की ने आग पर काबू पाया. माहौल बिगड़ता देख घटना स्थल पर एसएसपी जितेंद्र राणा, सिटी एसपी सत्यवीर सिंह, डीएसपी कोतवाली व इंस्पेक्टर अजय कुमार सहित भारी संख्या पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने तत्काल घायल बाइक सवार को पीएमसीएच में भरती कराया जहां उसका इलाज जारी है. बाइक सवार के बहोश होने के कारण उसके नाम पते की जानकारी नहीं हो पायी है. इधर, एसएसपी जितेंद्र राणा पहुंचे, तो ड्यूटी में लगा मोबाइल नंबर 27 गायब मिला. उन्होंने मोबाइल नंबर 27 दस्ते में डयूटी दे रही सब इंस्पेक्टर अर्चना कुमारी, हवलदार अमरेश सिंह और सिपाही राजीव रंजन को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें