35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगनाघाट को विकसित करने के लिए 500 करोड और चाहिए

पटना: नगर विकास एवं आवास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि गंगा नदी के किनारे कलेक्टेरिएट से नौजर घाट तक रीवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए 26273 करोड़ की सैद्धांतिक स्वीकृति केंद्र से मिली है. इस काम के लिए 500 करोड़ की अतिरिक्त राशि की जरूरत होगी. सरकार ने वन एवं पर्यावरण मंत्रलय को अनुरोध […]

पटना: नगर विकास एवं आवास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि गंगा नदी के किनारे कलेक्टेरिएट से नौजर घाट तक रीवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए 26273 करोड़ की सैद्धांतिक स्वीकृति केंद्र से मिली है. इस काम के लिए 500 करोड़ की अतिरिक्त राशि की जरूरत होगी. सरकार ने वन एवं पर्यावरण मंत्रलय को अनुरोध पत्र भेजा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि गुरुगोविंद सिंह जी के 350वें जन्मोत्सव के मौके पर तख्त हरमंदिर साहेब में दिसंबर, 2016-दिसंबर, 2017 तक कई कार्यक्रमों होंगे.

इसके लिए गंगा रीवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम नौजरघाट से दीदारगंज तक विस्तारित करना जरूरी है. कंगनाघाट के निकट तख्त श्री हरमंदिर साहेब में आने-जानेवाले श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा होगी. तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब के संलग्न क्षेत्रों के विकास हेतु माइक्रो मास्टर प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें