28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा घोटाला मामला : पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों को मिली क्लीन चिट

घोटाले में स्वास्थ्य मंत्रियों की कोई जवाबदेही नहीं पटना : दवा घोटाले मामले पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों को क्लीन चिट दे दी है. जिस अवधि में दवा घोटाला हुआ, बिहार में एनडीए की सरकार थी. इस अवधि में भाजपा कोटे से तीन मंत्री हुए थे. सोमवार को जनता दरबार के […]

घोटाले में स्वास्थ्य मंत्रियों की कोई जवाबदेही नहीं
पटना : दवा घोटाले मामले पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों को क्लीन चिट दे दी है. जिस अवधि में दवा घोटाला हुआ, बिहार में एनडीए की सरकार थी. इस अवधि में भाजपा कोटे से तीन मंत्री हुए थे.
सोमवार को जनता दरबार के बाद सीएम हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री मांझी ने कहा कि दवा घोटाले में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गयी है. जब यह घोटाला हुआ, तब स्वास्थ्य मंत्रियों की कोई जवाबदेही नहीं थी. साथ ही दवा घोटाले में उनकी कोई भूमिका नहीं थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर जो अधिकारी दोषी थे, उन पर कार्रवाई की गयी है.
मालूम हो कि दवा घोटाले को लेकर जदयू ने भाजपा कोटे के तत्कालीन मंत्रियों के खिलाफ मोरचा खोला था. इस मामले को लेकर आरोप लगाये जाने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह को कानूनी नोटिस भी भेजा है.
मैं सिर्फ लेटर बॉक्स हूं, जो आता है ऑर्डर दे देता हूं: रामधनी सिंह
इससे पहले जनता दरबार में स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि विभाग में क्या हो रहा है, मुङो पता नहीं चलता. मैं सिर्फ साइन करता हूं. मैं लेटर बॉक्स हूं. जो आता है, ऑर्डर दे देता हूं. यह पूछे जाने पर कि दवा घोटाले में क्या कार्रवाई होगी, मंत्री ने कहा कि मुङो कुछ पता नहीं है.
जब कार्रवाई हो जाती है, तब मुङो पता चलता है. स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मेरे पास कोई संचिका आती है, तो मैं सिर्फ हस्ताक्षर कर देता हूं. दवा घोटाले के पूरे मामले को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी देख रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि राजद के वरिष्ठ नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह अगले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को महागंठबंधन का नेता नहीं मान रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, वे पगला गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें