Advertisement
अच्छे दिन के झांसे में न आएं लोग : नीतीश
हरियाणा के रण में उतरे नीतीश-शरद, किया धुंआधार प्रचार नयी दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी इनेलो के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया. जदयू अध्यक्ष शरद यादव और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा एक साथ प्रचार में […]
हरियाणा के रण में उतरे नीतीश-शरद, किया धुंआधार प्रचार
नयी दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी इनेलो के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया.
जदयू अध्यक्ष शरद यादव और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा एक साथ प्रचार में व्यस्त रहें, तो दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सपा महासचिव प्रो रामगोपाल यादव और जदयू प्रवक्ता और प्रधान महासचिव केसी त्यागी एक साथ प्रचार किया. नीतीश कुमार ने महेंद्रगढ़, भिवानी, हिसार और सोहणा में जहां जनसभाओं को संबोधित किया, वहीं शरद ने भी कई सभाओं को संबोधित किया.
नीतीश ने कहा कि विपक्षी एकता को पथ को प्रशस्त करने में हरियाणा का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने 1987 की याद दिलायी जब देश में एकता की जरूरत थी और इसकी शुरुआत हरियाणा से हुई थी. नीतीश ने कहा कि कुछ लोग (प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने भाषण में प्रदेश में कर्ज उतारने आने के बयान पर) जिस भी प्रदेश में जाते हैं कहते हैं कि उस प्रदेश का कर्ज उतारने आया हूं.
जबकि सच्चाई यह है कि इन प्रदेशों का इन पर कर्ज है. उन प्रदेशों के हक को छीनने का काम किये हैं, इसलिए उन प्रदेशों के कर्ज उतारने की बात कर रहे हैं. नीतीश ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सभी विपक्षी दल एक होकर देश के सामने जो चुनौती आयी है, उसका डट कर मुकाबला करें.
अच्छे दिनों के झांसे में आने की जरूरत नहीं है. कुछ लोग सिर्फ सपना दिखाने का काम कर रहे हैं,जबकि हकीकत कुछ और है. नीतीश ने कहा कि यह देश सभी का है और इसमें सभी को मिल-जुल कर रहने का अधिकार है. आपसी भाईचारे और सौहार्द ही भारत की धरोहर है, इसे किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने दिया जायेगा. हालांकि कुछ लोग इसे खत्म करने का प्रयास जरूर कर रहे हैं, लेकिन वह इसमें कारगर साबित नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि सीमाएं सुरक्षित नहीं रह गयी हैं. जिस तरह के कुटनीतिक प्रयास होने चाहिए वह नहीं हो रहे हैं.
मोदी सरकार पर कॉरपोरेट शक्तियां हावी
वहीं जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, तभी से कॉरपोरेट शक्तियां हावी होती जा रही हैं. सरकार एक के बाद एक गलत फैसले ले रही है. जनता के मुद्दे गायब होते जा रहे हैं. यदि देश को किसी ने आत्मनिर्भर बनाया है, तो वह है किसान. लेकिन किसानों के हितों को इस सरकार में अनदेखी हो रही है. किसानों को ही भारत से खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि विपक्षी एकता को बनाये रखने की जरूरत है. सपा महासचिव रामगोपाल यादव और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी इनेलो को जिता कर विपक्षी एकता को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement