27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग छात्र से लूट दो पकड़ाये, एक फरार

पटना : हाजीपुर से पटना आ रहे इंजीनियरिंग के छात्र को बहादुरपुर गुमटी के पास तीन लुटेरों ने चाकू का भय दिखा कर नकदी व मोबाइल लूट लिया. छात्र के शोर मचाने पर पीछे से दौड़ी पुलिस ने कांटी फैक्टरी रोड में भाग रहे दो लुटेरों को खदेड़ कर पकड़ा. उनसे लूट का सामान बरामद […]

पटना : हाजीपुर से पटना आ रहे इंजीनियरिंग के छात्र को बहादुरपुर गुमटी के पास तीन लुटेरों ने चाकू का भय दिखा कर नकदी व मोबाइल लूट लिया. छात्र के शोर मचाने पर पीछे से दौड़ी पुलिस ने कांटी फैक्टरी रोड में भाग रहे दो लुटेरों को खदेड़ कर पकड़ा.
उनसे लूट का सामान बरामद कर लिया गया. हालांकि एक लुटेरा भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, वहीं पकड़े गये दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.
शोर मचाया तो पुलिस दौड़ी : सुपौल के त्रिवेणीगंज का रहनेवाला रवि दास पटना के राजेंद्र नगर के रोड नंबर 13-ए में किराये के मकान में रहता है और इंजीनियरिंग का छात्र है. पिछले दिनों रवि अपना घर गया हुआ था. सोमवार की सुबह में वह हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरा और ऑटो पकड़ कर पटना आ रहा था.
ऑटो से उतरने के बाद वह बहादुरपुर गुमटी के पास पहुंचा ही था कि पहले से घात लगा कर बैठे तीन लुटेरों ने उसे घेर लिया. लुटेरों ने चाकू दिखा कर उसके पास से तीन मोबाइल, 3600 रुपये नकद व पर्स लूट लिया. घटना के बाद लुटेरे भागने लगे. इस पर पीड़ित छात्र ने शोर मचाया. रोड पर ही मौजूद पुलिस की जिप्सी से सिपाही उतरे और भाग रहे लुटेरों के पीछे दौड़ा.
तीसरे लुटेरे की तलाश जारी : संयोगवश आगे में आई हेल्प यू का चेक पोस्ट था और वहां पर भी पुलिसकर्मी मौजूद थे. चेक पोस्ट पर मौजूद सिपाही ने जब कुछ युवकों को पुलिस के डर से भागते देखा, तो घेराबंदी कर उनमें से दो को पकड़ लिया.
पकड़े गये लोगों में निशांत उर्फ निशु (निवासी फुलवारी शरीफ) तथा लल्लू लाल (निवासी मुगलपुर) शामिल हैं. पूछताछ में दोनों लुटेरों ने बताया कि तीसरा भागनेवाला लुटेरा गुलजारबाग का गुड्डू था, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने लूटे गये तीन में से दो मोबाइल, नकदी, पर्स को बरामद कर लिया. चाकू को भी जब्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें