Advertisement
पटना सिटी में 11 घाट खतरनाक
पटना सिटी : बदहाल गंगा घाटों की स्थिति का आकलन करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा गठित दंडाधिकारियों की टीम ने गंगा घाटों की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें 11 घाट को खतरनाक घाट के तौर पर चिह्न्ति कर रिपोर्ट सौंपी है. इधर एसडीओ ने बताया कि निगम सिटी अंचल की ओर से पांच गंगा घाटों […]
पटना सिटी : बदहाल गंगा घाटों की स्थिति का आकलन करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा गठित दंडाधिकारियों की टीम ने गंगा घाटों की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें 11 घाट को खतरनाक घाट के तौर पर चिह्न्ति कर रिपोर्ट सौंपी है. इधर एसडीओ ने बताया कि निगम सिटी अंचल की ओर से पांच गंगा घाटों पर पोखर बनाने की योजना है.
दूसरी ओर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्षों को पूजा के योग्य घाटों की सूची बना कर सौंपने का निर्देश दिया गया है. ताकि सुरक्षात्मक तरीके से छठ पर्व संपन्न कराया जाय सके. गठित टीम ने रिपोर्ट में गंगा घाटों के कटाव, दलदल व पानी के अंदर गड्डे को वर्णित करते हुए वहां पर साफ-सफाई अभियान चलाने, दलदलवाले स्थल पर बालू की भराई कराने, बांस की चाली बनाने, बैरेकेटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त के साथ व्रतियों की सुविधा देने का सुझाव दिया है, जिसे प्रशासन अमल में लायेगा.
पोखर निर्माण की योजना : एसडीओ ने बताया कि निगम के साथ मिल कर खाजेकलां घाट, कंगन घाट, मीतन घाट, किला घाट और नुरूददीनगंज घाट पर भी पोखर निर्माण की योजना है, ताकि व्रतियों को परेशानी नहीं हो.
इधर अपर निगमायुक्त प्रभु राम सोमवार को गंगा घाटों की सफाई का जायजा लेने निकले. उन्होंने खाजेकलां घाट समेत आधा दर्जन गंगा घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला समेत अन्य अधिकारी व सफाई निरीक्षक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement