मनेर : थाना क्षेत्र के भवानी टोला गांव में सोमवार को मारपीट मामले की जांच करने गयी पुलिस दल पर शराबियों ने हमला कर दिया. इस दौरान मची भगदड़ में कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें भी आयी है.
पुलिस पर हमला की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची. तब तक शराबी भाग निकले. जानकारी के अनुसार भवानी टोला निवासी अक्षय पासवान की पत्नी ने गांव के ही दो युवकों पर मनेर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले की जांच करने एएसआइ शिवशंकर महतो गांव में पहुंचे थे. इस बीच शराब के नशे में धुत युवकों ने पुलिस से गाली-गलौज करते हुए उस पर लोगों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए हाथापाई करने लगे.
मौके पर मौजूद अन्य पुलिस बल जब युवकों को पकड़ना चाहा तो उनके साथ भी हाथापाई करते हुए भाग निकले. इस घटना में एएसआइ शिवशंकर महतो को हल्की चोटें आयी हैं. हाथापाई की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे दारोगा विजय शंकर को भी खाली हाथ लौटना पड़ा. उस वक्त शराबी युवक भाग निकले थे. इधर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.