बिहटा. दानापुर रेलमंडल के नेउरा स्टेशन व गांधी हॉल्ट के बीच में कुसाढ़ी गांव के समीप रेलवे के चाट में 40 वर्षीया महिला का शव नग्न अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर जीआरपी दानापुर ने पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
जानकारी के अनुसार सुबह कुसाढ़ी गांव के कुछ ग्रामीण जब शौच के लिए निकले तो देखा कि रेल के चाट में पॉल संख्या 560/9 के समीप महिला का नग्न अवस्था में शव है व साड़ी, पेटीकोट आदि आस-पास में बिखरा है. तत्काल वे लोग बिहटा थाना व जीआरपी थाना को सूचित कर घटना की जानकारी दी. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने महिला का शव पॉल संख्या 560/09 के पास से बरामद किया है. उसके सिर व बांह में काफी गहरे चोट के निशान पाये गये हैं. महिला की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पष्ट हो पायेगा