पटना सिटी. जन समस्याओं के समाधान के लिए राजनीति भावना से परे होकर जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए. यह बात रविवार को भारतीय नवनिर्माण मंच की ओर से कार्यसमिति के गठन व सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार गुप्ता ने दीप जला कर किया. अगमकुआं स्थित एनआइएचइआर […]
पटना सिटी. जन समस्याओं के समाधान के लिए राजनीति भावना से परे होकर जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए. यह बात रविवार को भारतीय नवनिर्माण मंच की ओर से कार्यसमिति के गठन व सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहीं.
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार गुप्ता ने दीप जला कर किया. अगमकुआं स्थित एनआइएचइआर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ यूपी गुप्ता ने की. संचालन विजय साह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, जाति, धर्म के आधार पर नहीं , बल्कि स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को चुनें.
बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य कंचन गुप्ता ने भी सामाजिक सद्भाव व महिला सशक्तीकरण पर बल दिया. सभा को अधिवक्ता डॉ आनंद कुमार, पार्षद बलराम चौधरी, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता व खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महामंत्री बलराम प्रसाद समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर पदाधिकारियों का भी चयन किया गया.