साक्षात्कार टीम ने उसे गांधी मैदान पुलिस के हवाले कर दिया है. उसने भी स्कॉलर के माध्यम से पीओ की लिखित परीक्षा पास की थी.
रंजीत को मिला कर अब तक आधा दर्जन परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं. पकड़े गये अन्य परीक्षार्थियों में राहुल कुमार (बांका), राकेश कुमार (नवादा), चंदन कुमार गौतम (फुलवारीशरीफ), मृत्युंजय कुमार (रोहतास) व कमलेश कुमार (पश्चिमी चंपारण) शामिल हैं. भारतीय स्टेट बैंक के एजीएम (एच आर) एस आइ हुसैनी ने इसकी जानकारी दी.