पटना: पटना विवि के निर्माण विभाग का ताला शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में खोला गया. ठेकेदारों ने लगातार दूसरे दिन भी वहां तालाबंदी की और प्रदर्शन किया. वे अपने पैसों की मांग कर रहे थे.
इसकी वजह से निर्माण विभाग का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. ठेकेदारों ने धमकी दी है कि अगर उनका पैसा उन्हें नहीं मिला, तो वे पूरे विवि को बंद करा देंगे. ठेकेदारों ने कहा कि उनका करीब डेढ़ करोड़ रुपये बकाया है.
पीयू में ताला खोलवाने के दौरान वहां के प्रॉक्टर प्रो नज्मुज जमां और यूनिवर्सिटी इंजीनियर सचिन दयाल भी मौजूद थे. ताला खुलने के बाद एक बार फिर से निर्माण विभाग में कामकाज शुरू हुआ. पीयू के यूनिवर्सिटी इंजीनियर सचिन दयाल ने कहा कि ठेकेदारों की बात पर विचार चल रहा है, लेकिन उनके भुगतान के संबंध में निर्णय नीतिगत फैसला है और वह विवि को लेना है. प्रॉक्टर प्रो नज्मुज जमां ने कहा कि ऐसा नहीं है कि विवि ठेकेदारों के पैसों का भुगतान नहीं करना चाहती, पर सारी तकनीकी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही ऐसा किया जा सकता है और उसी में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि कुलपति ने इंजीनियरों की बैठक बुलायी है. उसमें कोई निर्णय लिया जायेगा.