पटना: सुबह में छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया तो शाम में आनन-फानन में बीसीइसीइ ने मेडिकल कॉलेजों में सीट एलॉटमेंट कर दी. दरअसल, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) के इंजीनियरिंग ग्रुप की प्रथम व द्वितीय काउंसेलिंग के बाद भी सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू नहीं किये जाने से छात्रों में आक्रोश था. 15 अगस्त तक यह प्रक्रिया हो जानी चाहिए थी.
जब नौ अक्तूबर तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, तो छात्र शुक्रवार हंगामा पर उतर आये. इसको लेकर नाराज इंजीनियरिंग के छात्रों ने सुबह से ही बीसीइसीइ के पटना स्थित ऑफिस में घंटों हंगामा किया. इसके बाद बीसीइसीइ हरकत में आयी और देर शाम उसकी वेबसाइट पर मेडिकल कॉलेजों में सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी की गयी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसा बीसीइसीइ ने देर शाम मेडिकल कॉलेजों में बची हुई 593 सीटों के एलॉटमेंट किये जाने की सूचना निकाली. दरअसल छात्र इसलिए नाराज थे कि बीसीइसीइ के लापरवाही के कारण पिछले साल भी काफी सीटें खाली रह गयी थीं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की छात्रों को आशंका थी. अगर 11 अक्तूबर तक मेडिकल कॉलेज में सीटें एलॉटमेंट नहीं की जाती, तो वे खाली रह जातीं.