Advertisement
तीन स्तर पर होगी घाटों की तैयारी : कुलदीप
पटना : नगर आयुक्त कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि छठ पूजा के संध्या अर्घ में तीन सप्ताह शेष है और तीन चरण में काम पूरा करना है. पहले चरण में दीघा से लेकर दीदारगंज तक घाटों की शत प्रतिशत सफाई सुनिश्चित करना है. […]
पटना : नगर आयुक्त कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि छठ पूजा के संध्या अर्घ में तीन सप्ताह शेष है और तीन चरण में काम पूरा करना है. पहले चरण में दीघा से लेकर दीदारगंज तक घाटों की शत प्रतिशत सफाई सुनिश्चित करना है. इसके साथ वार्ड सफाई निरीक्षकों को घाटों पर तैनात करें, ताकि गंगा में गंदगी प्रवाहित करनेवालों पर रोक लगाये और घाट पर एकत्रित कचरा का उठाव सुनिश्चित करें.
दीघा से लेकर गांधी घाट तक लाइटिंग, बैरिकेडिंग, पहुंच पथ को दुरुस्त करना आदि काम बुडको द्वारा किया जायेगा. इसके साथ ही समाहरणालय व महेंद्रू घाट पर दो-दो पीपा पुल का निर्माण निगम द्वारा कराया जायेगा. लेकिन, गांधी घाट से लेकर पूर्वी दीदारगंज तक लाइटिंग, पहुंच पथ, तालाब का निर्माण, बैरिकेडिंग आदि काम निगम अपने स्तर से करेंगे.
पेसू ने सेपरेटर लगाने का काम किया शुरू
पटना : सीएमडी प्रत्यय अमृत ने पेसू जीएम को निर्देश दिया है कि छठ पूजा को लेकर घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और ऐसी अफवाह नहीं हो, इसको लेकर काम शुरू कर दें. सीएमडी के निर्देश के आलोक में गंगा किनारे की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. बुधवार से मुख्य सड़क से गंगा घाट की ओर जाने वाली पहुंच पथ से गयी बिजली जजर्र विद्युत तार को बदले की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पेसू जीएम राजीव अमित ने बताया कि दीघा से लेकर दीदार गंज तक सभी घाटों की पहुंच पथों से गुजरे विद्युत तार व ट्रांसफॉर्मरों का मेंटेनेंस होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement