पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने गांधी मैदान हादसे में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को क्लीन चिट दी है. उन्होंने कहा कि हादसे के लिए मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है. डॉ ठाकुर का बयान तब आया है जब एक दिन पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रावण वध हादसे के लिए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जिम्मेवार ठहराया था.
सुशील कुमार मोदी ने जदयू से मुख्यमंत्री बदलने या चुनाव कराने की मांग संबंधी प्रश्न के जवाब में कहा कि मोदी जी का यह अपना विचार है, लेकिन मांझी को हटाने की मांग बकवास है. डॉ ठाकुर के बयान से पार्टी का कलह सतह पर आ गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ ठाकुर ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में घटनाएं घटी है.
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की रैली में सीरियल बम विस्फोट और छठ पूजा के दौरान भी घटनाएं हुई थी. उन्होंने जब इस्तीफा नहीं दिया, तो मांझी क्यों इस्तीफा देंगे? उन्होंने कहा कि मांझी महादलित समाज से आते हैं. इन्हें काम करने देना चाहिए. उन्होंने पटना में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की जानकारी देते हुए कहा कि इससे पुलिस को कई निर्णय लेने में सहूलियत होती है.