आरा : प्रेम करने की सजा मिली मौत. भोजपुर में एक बार फिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया, जहां पिता इसरपुरा निवासी संतोष राय ने झूठी शान के लिए अपनी बेटी प्रीति पर केरोसिन छिड़क कर जला दिया. फिर साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव स्थित नदी में फेंक दिया, जहां से क्षत-विक्षत अवस्था में दो दिन पूर्व प्रीति के शव को पुलिस ने बरामद किया था.
प्रीति की शादी पवना थाना क्षेत्र के बिछिआंव गांव निवासी संजय सिंह से हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद संजय सिंह के गांव के ही एक लड़के से प्रीति को प्रेम हो गया, जिसका विरोध पिता द्वारा किया गया. इसके बाद जब प्रीति नहीं मानी, तो बाप ने केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया. पिता की गिरफ्तारी के साथ ही मामले का खुलासा हुआ.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
नारायणपुर थाना पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व युवती का शव क्षत-विक्षत अवस्था में नदी से मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया था कि महिला को जला कर मारा गया है. पुलिस को सूचना मिली की युवती इसरपुरा गांव की है. इसके बाद पुलिस ने संतोष राय को गिरफ्तार किया. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.