Advertisement
23 नवंबर को पटना में मार्च करेंगे राहुल गांधी
पटना : प्रदेश कांग्रेस अपने खोये हुए सामाजिक आधार की तलाश में फिर से जुट गयी है. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी 23 नवंबर को पटना आयेंगे. यहां आयोजित होनेवाले सामाजिक समरसता मार्च में भाग लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी गांधी मैदान से राजभवन तक निकलनेवाले सामाजिक समरसता मार्च का नेतृत्व […]
पटना : प्रदेश कांग्रेस अपने खोये हुए सामाजिक आधार की तलाश में फिर से जुट गयी है. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी 23 नवंबर को पटना आयेंगे. यहां आयोजित होनेवाले सामाजिक समरसता मार्च में भाग लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी गांधी मैदान से राजभवन तक निकलनेवाले सामाजिक समरसता मार्च का नेतृत्व करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी समिति का गठन किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष को समिति का प्रमुख बनाया गया है.
समिति में विधानमंडल दल नेता सदानंद सिंह, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, सांसद मौलाना असरारूल हक व रंजीता रंजन, विधायक डॉ जावेद व अजीत शर्मा, विधान पार्षद दिलीप चौधरी व रामचंद्र भारती सहित 27 सदस्य शामिल हैं. इसके अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता, जिला कांग्रेस के सभी निवर्तमान अध्यक्ष, विभागों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष समिति के सदस्य होंगे.
कांग्रेस की सभी कमेटियां भंग : बिहार प्रभारी सीपी जोशी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस ने प्रखंड से राज्य स्तर तक की सभी कमेटियों को भंग कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि नये सिरे से पार्टी का गठन किया जायेगा. कमेटी में शामिल कई लोगों ने बढ़िया परफॉरमेंस नहीं किया. खासकर ब्लॉक व जिला स्तर के पदाधिकारी उतना इफेक्टिव नहीं रहे. 30 दिसंबर तक सभी कमेटियों का गठन कर लिया जायेगा. 30 नवंबर तक जिला कमेटी, 15 दिसंबर तक ब्लॉक कमेटी व 30 दिसंबर तक प्रदेश कमेटी का गठन होगा.
जिला कमेटी में शामिल नेताओं को ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष के चयन में प्राथमिकता मिलेगी. जिला कमेटी में लंबे समय से काम करनेवाले नेताओं को प्रदेश कमेटी में स्थान मिल सकता है. श्री चौधरी ने बताया कि नयी कमेटी के गठन होने तक सदस्यता अभियान के लिए बनाये गये सभी जिलों के प्रभारी पार्टी का कार्यक्रम देखेंगे.
संवाददाता सम्मेलन में मदन मोहन झा, हरखू झा, ब्रजेश पांडेय व अमिता भूषण उपस्थित थे. सात प्रवक्ता नियुक्त : उधर, नयी कमेटी का गठन होने तक पार्टी से संबंधित जानकारी देने के लिए सात प्रवक्ता मनोनीत किये गये हैं. मनोनीत किये गये प्रवक्ता में एचके वर्मा, पूर्व विधायक हरखू झा, शरबत जहां फातमा, सुमन कुमार मल्लिक, डॉ विनोद शर्मा, विनोद यादव व रंजीत मिश्र शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement