पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हमलोग महात्मा गांधी के सिद्घांत पर चलने वाले हैं. 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. उनके सिद्घांतों को घर-घर पहुंचाने के लिए झाड़ू पकड़ेंगे. गली को साफ करेंगे. दलित बस्तियों में जा कर उनके साथ खाना खायेंगे. अभियान पूरे साल चलेगा. केन्द्र सरकार की सफाई अभियान का भी साथ देंगे. उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र का सफाई अभियान एक अभियान के रूप में चलता है,तो यह प्रशंसनीय है. मधुबनी गोलीकांड की रिपोर्ट पर सीएम ने कहा कि आयोग की रिपोर्ट मिल गयी है. रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे.
कैबिनेट की बैठक में एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ इसे पेश करेंगे. पाटलिपुत्र स्टेशन के मामले पर उन्होंने कहा कि इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है. रेलवे बोर्ड एवं रेलमंत्री से बात कर समस्याओं को सुलझाया जायेगा.