Advertisement
सीबीआइ का अगला निदेशक भी बिहारी!
पटना : सीबीआइ निदेशक रंजीत सिन्हा के विकल्प की तलाश शुरू हो गयी है. उनका कार्यकाल इसी साल दो दिसंबर को समाप्त हो रहा है. उनके उत्तराधिकारी की दौड़ में बिहार कैडर के ही वर्ष 1979 बैच के आइपीएस अधिकारी अनिल सिन्हा को सबसे आगे बताया जा रहा है. वह फिलहाल सीबीआइ में ही विशेष […]
पटना : सीबीआइ निदेशक रंजीत सिन्हा के विकल्प की तलाश शुरू हो गयी है. उनका कार्यकाल इसी साल दो दिसंबर को समाप्त हो रहा है. उनके उत्तराधिकारी की दौड़ में बिहार कैडर के ही वर्ष 1979 बैच के आइपीएस अधिकारी अनिल सिन्हा को सबसे आगे बताया जा रहा है. वह फिलहाल सीबीआइ में ही विशेष निदेशक हैं.
बिहार कैडर के दो अन्य वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी पूर्व डीजीपी अभयानंद व आरपीएफ के महानिदेशक कृष्णा चौधरी भी इस दौड़ में शामिल हैं. बिहार के बाहर के दो वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी एनआइए प्रमुख शरद कुमार और केंद्रीय गृह मंत्रलय में विशेष सचिव प्रकाश मिश्र भी इस दौड़ में शामिल हैं. प्रकाश मिश्र पूर्व में ओड़िशा के डीजीपी भी रह चुके हैं. उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था, पर उन्हें गत गुरुवार को फिर ओड़िशा भेजने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement