Advertisement
डकैतों के निशाने पर ट्रेनें
पटना : पटना जंकशन से गुजरनेवाली ट्रेनों में इन दिनों लुटेरों ने आतंक मचा रखा है. पिछले एक माह में कई यात्री लूट के शिकार हो चुके हैं. इतना ही नहीं, कई यात्रियों की जान भी जा चुकी है. लूट की बढ़ती वारदातों के बावजूद रेलवे पुलिस के अफसर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति […]
पटना : पटना जंकशन से गुजरनेवाली ट्रेनों में इन दिनों लुटेरों ने आतंक मचा रखा है. पिछले एक माह में कई यात्री लूट के शिकार हो चुके हैं. इतना ही नहीं, कई यात्रियों की जान भी जा चुकी है. लूट की बढ़ती वारदातों के बावजूद रेलवे पुलिस के अफसर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. रेल प्रशासन व जीआरपी की सटीक सुरक्षा रणनीति नहीं होने के कारण बदमाश ट्रेनों में कहर बरपाने का सिलसिला जारी रखे हैं. ट्रेनों में लूट, चोरी व डकैती की घटनाओं पर रोक लगा पाने में रेलवे पुलिस पूरी तरह से विफल है.
पुलिस के सामने भाग निकले चोर : पिछले गुरुवार को रेलवे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की उस समय पोल खुल गयी, जब डाउन लाइन में आ रही पंजाब मेल में डकैती की योजना बना कर आये पांच चोर में से चार पुलिस के सामने भागने में कामयाब हो गये. हालांकि स्कॉर्ट पार्टी ने दो चारों को गिरफ्तार कर लिया है. आये दिन ट्रेनों में हो रही वारदातों से यात्रियों में भय का माहौल बना हुआ. बड़ी बात तो यह है कि कुछ माह पहले ही रेल पुलिस के अधिकारियों ने वारदातों को रोकने के लिए सादी वरदी में महिला-पुरुष जवानों को तैनाती करने की बात कही. जवान भी तैनात हो रहे, लेकिन सुरक्षा के नाम पर आज भी ट्रेनों में डकैती जारी है.
कैसे रहेगी त्योहार में सुरक्षा : दुर्गा पूजा व दीपावली में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेल पुलिस ने एक बैठक कर तीन टीमें बनायी हैं. यात्रियों के साथ कोई वारदात नहीं हो, इसके लिए जीआरपी दिल्ली, कोलकाता व मुंबई आने-जाने वाली ट्रेनों में विशेष चौकसी बढ़ाने का निर्णय लिया है. यही नहीं, ट्रेनों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने को भी कहा गया है. तीनों टीम मिला कर करीब 40 जवान तैनात रहेंगे. लेकिन सवाल है कि इनके भरोसे 275 ट्रेन में कैसे सुरक्षा करेंगे.
भीड़ के बीच पुलिस रहती है गायब : चलती ट्रेन हो या फिर पटना जंकशन, फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में चोर सक्रिय हो जाते हैं. इधर ऐसे लोगों पर चौकस निगाहें रखने के लिए जीआरपी व आरपीएफ के जवान नजर नहीं आते हैं. असामाजिक तत्व पुलिस की इसी गैर हाजिरी का फायदा उठा कर चोरी व हत्या की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement