35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा पर शहरवासियों को मिली 20 नयी बसों की सौगात

पटना: नगर विकास विभाग ने दुर्गापूजा के अवसर पर सुगम यातायात के लिए 20 बसों का तोहफा दिया है. ये बसें शहर के तीन नये रूटों पर चलायी जायेंगी. इससे शहर के मध्य भाग से यात्रियों को इसके तीन छोर तक पहुंचने में आसानी होगी. इन रूटों पर यात्रियों को सस्ते परिवहन की अब सुविधा […]

पटना: नगर विकास विभाग ने दुर्गापूजा के अवसर पर सुगम यातायात के लिए 20 बसों का तोहफा दिया है. ये बसें शहर के तीन नये रूटों पर चलायी जायेंगी.

इससे शहर के मध्य भाग से यात्रियों को इसके तीन छोर तक पहुंचने में आसानी होगी. इन रूटों पर यात्रियों को सस्ते परिवहन की अब सुविधा मिलेगी. पहले बस स्टॉप का किराया चार रुपये निर्धारित किया गया है.

शुक्रवार को स्थानीय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल (गांधी मैदान) के पास से नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर सभी बसों को तीन रूटों में रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि दिसंबर से शहर के लोगों को लो-फ्लोर की बसों की सेवा का भी लाभ मिलने लगेगा. लो-फ्लोर में एसी व गैर एसी दोनों बसें शामिल होंगी. इसके अलावा राज्य के 17 अन्य शहरों में भी इस तरह की सेवाएं शुरू की जायेंगी.

इनमें मुजफ्फरपुर, कटिहार, दरभंगा सहित अन्य शहर शामिल हैं. नयी बस सेवा को पटना मध्य भाग से नौबतपुर, मीठापुर से पटना सिटी और गांधी मैदान से खगौल को जोड़ा गया है. हर रूट पर पांच से सात बसें चलायी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि आगामी फेज में आनेवाली बसों को कंकड़बाग, हनुमानगर और बाजार समिति को भी जोड़ने का काम किया जायेगा. शहर में परिवहन की इतनी सुगम व्यवस्था की जायेगी, जिससे कोई भी व्यक्ति सस्ते में बिना परेशानी के एक से दूसरे छोर पहुंच जायेंगे. इस मौके पर कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया.

इन रूटों पर चलेंगी बसें

एबीग्रेन स्पिरिट प्रालि (ट्रांसपोर्ट डिवीजन) के जीएम ऑपरेशन विशाल सिंह ने बताया कि रूट-31 के तहत गांधी मैदान से नौबतपुर तक पांच बसों की सेवा बहाल की गयी है. इनमें डाकबंगला चौराहा, पटना जंकशन, अनिसाबाद, फुलवारी शरीफ, एम्स, एनएच-98 होते हुए नौबतपुर तक, रूट नंबर-पांच की सेवा गांधी मैदान से खगौल तक होगी. इस रूट पर सात बसें चलायी जा रही हैं, जो डाकबंगला चौराहा, पटना जंकशन, जीपीओ, आर ब्लॉक, सचिवालय, अनिसाबाद, फुलवारी शरीफ होते हुए खगौल तक जायेंगी. इसी तरह से मीठापुर से अगमकुआं के लिए आठ बसें चलायी जा रही हैं, जो करबिगहिया, पुराना बाइपास, राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज होते हुए अगमकु आं तक जायेंगी.

कहां कितनी बसें

गांधी मैदान से नौबतपुर : पांच

गांधी मैदान से खगौल : सात

मीठापुर से अगमकुआं : आठ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें