Advertisement
अशोक राजपथ में ठेले के प्रवेश पर लगी रोक
जाम को लेकर ट्रैफिक एसपी ने दिये कई निर्देश पटना : राजधानी की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने का ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार का प्रयास लगातार जारी है. बुधवार को नये प्लान के साथ एसपी अशोक राजपथ पर तीन घंटे तक जमे रहे. जाम में रेंग रहीं गाड़ियों और परेशान लोगों के लिए एसपी […]
जाम को लेकर ट्रैफिक एसपी ने दिये कई निर्देश
पटना : राजधानी की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने का ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार का प्रयास लगातार जारी है. बुधवार को नये प्लान के साथ एसपी अशोक राजपथ पर तीन घंटे तक जमे रहे.
जाम में रेंग रहीं गाड़ियों और परेशान लोगों के लिए एसपी ने दो शिफ्ट में छह घंटे तक अशोक राजपथ पर ठेले के प्रवेश पर रोक लगा दी है. अब दोपहर के एक से तीन बजे तक व शाम 5 बजे से रात्रि आठ बजे तक इस रोड से ठेला नहीं गुजरेगा.
इसके अलावा सड़क के बीच-बीच में बने छोटे-छोटे कट पर रस्सी लगा कर रास्ता बंद कर दिया गया है. अब लोगों को जाम से बचने के लिए थोड़ा आगे तक घूम कर आना होगा. एसपी ने नयी व्यवस्था के लागू करने के बाद दो दिन में अशोक राजपथ को जाम से पूरी तरह से मुक्त कराने का दावा किया है.
इसके अलावा डाकबंगला रोड, एक्ग्जिविशन रोड, शगुना मोड़ सहित कुल पांच प्रमुख चौराहों पर फस्र्ट एड बॉक्स की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा फस्ट ऐड की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
बोरिंग रोड से पीएनएम मॉल तक एसपी ने लिया जायजा : ट्रैफिक एसपी ने बुधवार की शाम बोरिंग रोड चौराहे का जायजा लिया. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से जाम लगने के कारणों पर चर्चा की. इसके बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. खास करके बीच में बने सड़क कट को बंद किये जाने का फैसला किया गया है. इस रोड से गुजरनेवालों लोगों को गुरुवार को घूम कर आना पड़ेगा. इस नयी व्यवस्था से बोरिंग रोड से लेकर पीएनएम मॉल तक जाम नहीं लगने के आसार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement