पीएमसीएच में मॉक ड्रिल
पटना : सुबह नौ बजे पीएमसीएच कंट्रोल रूम की घंटी बजी, इसके बाद अचानक से एक फोन आया व इमरजेंसी में तैनात सभी चिकित्सक हरकत में आ गये. मालूम चला कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना हुई है और बहुत से मरीज को पीएमसीएच रेफर किया गया है. इसके कुछ देर बाद अधीक्षक भी इमरजेंसी पहुंचे और चिकित्सकों को तैनात रहने को कहा.
कुछ ही देर में पूरा इमरजेंसी चिकित्सकों व नर्सो से भर गया. कुछ देर बाद जब अधीक्षक कंट्रोल रूम से जाने लगे, तो मालूम चला कि यह एक मॉक ड्रिल था, जो इमरजेंसी में काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से आया था, जिसे दुर्गापूजा के पहले करना था.