Advertisement
जिलों में खुलेंगे एम्स के काउंसेलिंग सेंटर
पटना : पटना एम्स जिला व ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन हेल्थ काउंसेलिंग सेंटर खोलेगा. सेंटर पूरी तरह हाइटेक होगा, जहां मरीजों की परेशानी को एम्स के डॉक्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हल करेंगे. इसके बाद अगर मरीज की हालत गंभीर होगी, तो उसे एम्स बुलाया जायेगा. वरना वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दवा दे दी […]
पटना : पटना एम्स जिला व ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन हेल्थ काउंसेलिंग सेंटर खोलेगा. सेंटर पूरी तरह हाइटेक होगा, जहां मरीजों की परेशानी को एम्स के डॉक्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हल करेंगे. इसके बाद अगर मरीज की हालत गंभीर होगी, तो उसे एम्स बुलाया जायेगा.
वरना वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दवा दे दी जायेगी. इसकी शुरुआत किस जिले से हो, इसका चयन किया जा रहा है. सेंटर पर आनेवाले मरीजों से एम्सका रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जायेगा. उसके बाद जब भी मरीज एम्स में आयेंगे, तो उन्हें उसी परची पर इलाज की सुविधा मिलेगी.
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके. इसको लेकर फिलहाल सीवान, नौबतपुर सहित कई जगहों पर काउंसेलिंग सेंटर को ट्रायल के रूप में शुरू भी किया जा चुका है. इसके माध्यम से लोग एम्स आने के पहले सेंटर पर ही डॉक्टर से बात कर लेते हैं. उनको वहीं पर दवा बता दी जाती है, जिसका एक प्रिंट सेंटर पर ही मरीज को मिल जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement