18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में दें रिपोर्ट

पटना सिटी/पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग में बनी नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई(नीकू) में सोमवार को उपचार के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई तीन नवजात की मौत के मामले में विभागाध्यक्ष ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है. विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि गठित टीम में […]

पटना सिटी/पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग में बनी नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई(नीकू) में सोमवार को उपचार के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई तीन नवजात की मौत के मामले में विभागाध्यक्ष ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है.
विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि गठित टीम में डॉ एके जायसवाल (टीम के चेयरमैन), डॉ विनोद कुमार सिंह व डॉ वीर प्रकाश जायसवाल को शामिल किया गया है. टीम 24 घंटे के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जायेगी.
निदेशक प्रमुख ने लिया जायजा
अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी केकारण हुई नवजात की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद भी बुधवार को जांच के लिए अस्पताल पहुंचे. निदेशक प्रमुख ने इस दरम्यान नीकू में भरती तीन नवजात की मौत के मामले में कागजात को देखा और भरती मरीजों के परिजनों से भी पूछताछ की. अधिकारी ने ऑक्सीजन पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया और मुख्य केंद्र पर जाकर पूछताछ की.
निरीक्षण में अधिकारी के साथ अस्पताल अधीक्षक संतोष कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ एके ठाकुर व अन्य थे. अधीक्षक व विभागाध्यक्ष ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आनंद किशोर ने इस मामले में अपने कक्ष में बैठक की, जिसमें प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद, अधीक्षक संतोष कुमार व विभागाध्यक्ष डॉ एके ठाकुर के साथ गठित जांच टीम के सदस्य उपस्थित थे. अधिकारी ने इस मामले में घटना के संबंध में ब्योरा लिया.
अधीक्षक से मांगी रिपोर्ट
एनएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी से सोमवार की देर रात हुई तीन बच्चों की मौत की जांच स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से करेगा.
इसको लेकर बुधवार की देर शाम विभाग ने पीएमसीएच अधीक्षक व प्राचार्य को नोटिस भेजा है. मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट विभाग को देने का निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि बच्चे की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है और छानबीन में जानकारी मिली है कि बच्चों को गंभीर हालत में नीकू में भरती कराया गया था.
इसके लिए एक कमेटी बनायी गयी है, जो एनएमसीएच जाकर जांच करेगी. अगर बच्चे की मौत ऑक्सीजन नहीं मिलने से हुई है, तो दोषियों पर कार्रवाई होगी. फिलहाल जांच में पता चला है कि यह महज एक अफवाह है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें