दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर में बुधवार को दिनदहाड़े शिक्षिका निर्मला कुमारी से सोने के चेन छीन कर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार लुटेरे को युवकों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया़ इस संबंध में शिक्षिका के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया है़ गिरफ्तार पवन अरवल थाना के करपी का निवासी है़ पुलिस ने जो मोटरसाइकिल जब्त की है उसके आगे बीआर01बी/1225 और पीछे बीआर01एडी/6366 नंबर अंकित है़ चेन पवन के पास से बरामद नहीं हुई है़ थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शिक्षिका निर्मला कुमारी होली मिशन स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रही थीं.
इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार एक अपराधी ने विजयनगर के होप नारायणी के पास पीछे से शिक्षिका के गले से सोने की चेन छीन ली. इस पर शिक्षिका ने शोर मचा दिया़ शोर सुन कर कुछ युवकों ने चेन छीन कर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार अपराधी पवन को क्यू मोबाइल पुलिस के अनुज कुमार व राजनीति प्रसाद के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया़ पवन बाइक चुराने से लेकर चेन स्नेचिंग तक करता है़ जब्त बाइक पर अलग -अलग नंबर अंकित है़ इसकी जांच की जा रही है़