21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलसा की दुष्कर्म पीड़िता के परिजन दहशत में : भाजपा

पटना : भाजपा के जांच दल ने हिलसा दुष्कर्म मामले के आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि पीड़िता के परिजन दहशत में हैं. उन्हें मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है. विधायक प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि आरोपित दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं. लड़की कमजोर वर्ग की […]

पटना : भाजपा के जांच दल ने हिलसा दुष्कर्म मामले के आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि पीड़िता के परिजन दहशत में हैं. उन्हें मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है. विधायक प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि आरोपित दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं. लड़की कमजोर वर्ग की है.
घर के पास ही दबंगों का घर है. ऐसे में सरकार उस लड़की के साथ अन्य महिलाओं को भी सरकार सुरक्षा दे. उन्होंने कहा कि कहने को मुख्यमंत्री महादलित समुदाय से आते हैं, पर इनके राज में महादलित, अतिपिछड़ा और पिछड़ा कोई सुरक्षित नहीं है. पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि पीड़िता को प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है.
उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. जांच दल की सदस्य हेमलता वर्मा ने कहा कि बच्ची और उसका परिवार डरा-सहमा है. उन्हें आरोपित पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. जांच दल में दानापुर की विधायक आशा सिन्हा व डॉ योगेंद्र पासवान भी थे.
भाजपा निवेशक प्रकोष्ठ की प्रदेश टीम गठित : भाजपा निवेशक सुरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र ने कहा है कि प्रदेश टीम का गठन किया गया है. इस टीम में पांच उपाध्यक्ष, एक महामंत्री, चार मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और एक मीडिया प्रभारी बनाया गया है. मिश्र ने बताया कि संतोष कुमार सिंह, नितिन कुमार यादव, सरदार हरजीत सिंह, हेमा झा और सरताज हुसैन को उपाध्यक्ष और जयशंकर प्रसाद को महामंत्री बनाया गया है. कमेटी में 12 लोगों को क्षेत्रीय प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें