Advertisement
एमएलसी उपचुनाव में भाजपा के टुन्ना जी पांडे ने मारी बाजी
सीवान : विधान परिषद की स्थानीय निकाय की सीट के उपचुनाव में बीजेपी समर्थित टुन्ना जी पांडे ने जीत हासिल की. उन्होंने द्वितीय वरीयता क्रम के आधार पर जदयू के अजय कुमार सिंह को 445 मतों से हरा दिया. अजय कुमार सिंह को राजद व कांग्रेस का भी समर्थन था. विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह […]
सीवान : विधान परिषद की स्थानीय निकाय की सीट के उपचुनाव में बीजेपी समर्थित टुन्ना जी पांडे ने जीत हासिल की. उन्होंने द्वितीय वरीयता क्रम के आधार पर जदयू के अजय कुमार सिंह को 445 मतों से हरा दिया. अजय कुमार सिंह को राजद व कांग्रेस का भी समर्थन था. विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई थी.
शहर के डीएवी कॉलेज पर बने मतगणना केंद्र पर सोमवार सुबह आठ बजे से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई. प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में पांडे को 1754 व सिंह को 1312 मत प्राप्त हुए. कुल वैध पड़े मतों के आधे से कम होने के कारण द्वितीय वरीयता क्रम के आधार पर हुई गणना के बाद एनडीए प्रत्याशी टुन्ना जी पांडे 445 मतों के अंतर से विजयी घोषित किये गये.
द्वितीय वरीयता के अंतर्गत विजयी भाजपा प्रत्याशी टुन्ना जी पांडे को कुल 1803 व जदयू-महागंठबंधन के प्रत्याशी अजय सिंह को 1358 मत प्राप्त हुए.
इस उपचुनाव में कुल 4553 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 448 मत अवैध पाये गये और 10 मतदाताओं ने नोटा पर अपनी मोहर लगायी. डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग से अनुमति के बाद विजय प्रत्याशी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement