पटना : युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने प्रदेश कमेटी का गठन कर दिया है. विशन कुमार बिट्टू को वरीय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता, जितेंद्र कुमार को मुख्यालय का उपाध्यक्ष, राघव धर्मेद्र सिंह, अरुण सहनी, जितेंद्र सांईं, अभय सिंह, आशुतोष कुमार, विनय कुमार यादव, संतोष कुशवाहा, अविनाश कुमार सिंह व संजीव सिंह को उपाध्यक्ष, मनौवर आलम व प्रियरंजन पटेल समेत 32 को महासचिव और राजीव गुप्ता व चंदन कुमार समेत 22 को सचिव बनाया गया है.
12 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं. श्री कुशवाहा ने बताया कि जिला अध्यक्षों की फिलहाल नियुक्ति नहीं की गयी है.उपाध्यक्षों व महासचिवों को जिलों का प्रभारी बनाया गया है. वहां कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जिलों के प्रभारी अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रदेश कमेटी को देंगे. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि युवा जदयू के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद व कांग्रेस की युवा कमेटियों से तालमेल कर काम करेंगे और महागंठबंधन के उम्मीदवार को जिताने के लिए जमीन तैयार करेंगे.