Advertisement
पीएमसीएच में नर्सो की हड़ताल समाप्त
पटना : संविदा पर बहाल ग्रेड ए नर्सो की तीन दिनों से चली आ रही हड़ताल रविवार की देर रात खत्म हो गयी. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा के चैंबर में फोन पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार से नर्सो की वार्ता हुई. इसके बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया. […]
पटना : संविदा पर बहाल ग्रेड ए नर्सो की तीन दिनों से चली आ रही हड़ताल रविवार की देर रात खत्म हो गयी. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा के चैंबर में फोन पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार से नर्सो की वार्ता हुई. इसके बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया. ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन की महासचिव प्रमीला कुमारी ने बताया कि प्रधान सचिव ने नियुक्ति प्रक्रिया तेज करते हुए 15 अक्तूबर तक बहाली पूरी कर लेने का भरोसा दिलाया है.
इसके साथ ही नर्सो को लिखित परीक्षा भी नहीं देनी होगी. सेवा नियमित करने की मांग को लेकर पीएमसीएच में नर्से शुक्रवार से हड़ताल पर चली गयी थीं. उनके समर्थन में रविवार को राज्य के कई दूसरे मेडिकल कॉलेजों की नर्सो ने भी हड़ताल की घोषणा कर दी थी. इसके चलते स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमराने लगी थी. पीएमसीएच के प्राचार्य एसएन सिन्हा ने कहा कि नर्सो ने हड़ताल वापस ले ली है और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन प्रधान सचिव ने दिया है. प्रधान सचिव से फोन पर पर बातचीत के दौरान प्राचार्य के अलावा अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुधांशु सिंह, ओएसडी डॉ अरुण, प्रबंधक आलोक रंजन, ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमारी और मंत्री दीपिका विश्वास मौजूद थीं.
कोट :-
आठ से इंटरव्यू का शिडय़ूल था. इसे तेज किया जायेगा. 15 अक्तूबर से पहले नर्सो को नियमित कर दिया जायेगा. उन्हें लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. सिर्फ उनका इंटरव्यू लिया जायेगा. इंटरव्यू के दौरान ही कागजात की जांच होगी.
दीपक कुमार, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement