35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी और दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास

विधवा भाभी के चक्कर में पति ने की वारदात, मासूम बेटे पर भी नहीं आया तरस पटना : दुल्हिन बाजार थाने के भरतपुरा बांव में पति मो जमशेद आलम ने अपनी पत्नी नुसरत परवीन बेटे मो दानिश (3) व शादाब (1) पर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. शोर-शराबा सुन कर पड़ोसी घर […]

विधवा भाभी के चक्कर में पति ने की वारदात, मासूम बेटे पर भी नहीं आया तरस

पटना : दुल्हिन बाजार थाने के भरतपुरा बांव में पति मो जमशेद आलम ने अपनी पत्नी नुसरत परवीन बेटे मो दानिश (3) व शादाब (1) पर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. शोर-शराबा सुन कर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे और उन तीनों को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया, जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नुसरत का भाई पटना सिटी के पश्चिम दरवाजा निवासी पीएमसीएच पहुंच गया है.

नुसरत परवीन अपने दोनों बच्चों के साथ सो रही थी. अचानक ही उसे एहसास हुआ कि उसके शरीर पर कुछ गिर रहा है. अचानक उसकी नींद खुल गयी. इसी बीच उसके शरीर पर जलती हुई माचिस की तीली गिरी. इससे हड़बड़ा कर उसने अपने छोटे बेटे शादाब को दूर हटा दिया, जिससे वह रोने लगा. इधर नुसरत बड़े बेटे को लेकर शोर मचाते हुए बाहर आ गयी. तब तक उसके कपड़े में आग पकड़ ली थी. पड़ोसियों ने उसके शरीर में लगी आग को किसी तरह बुझाया. इसमें नुसरत का दायां अंग जल गया है, जबकि दानिश के दोनों पैर जख्मी हो गये हैं. शादाब को दूर हटा देने से उसे केवल चोटें आयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें