Advertisement
बेटा माना, निकला रंगदार
व्यवसायी को उनके भरोसेमंद चालक ने ही दी धमकी पटना : बाकरगंज के स्वर्ण-चांदी व्यवसायी व पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के पूर्व अध्यक्ष दिलीप डी मेहता से पांच लाख की रंगदारी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कुख्यात छोटू गोप गिरोह के दो सदस्यों प्रमोद पासवान (खाजेचांद […]
व्यवसायी को उनके भरोसेमंद चालक ने ही दी धमकी
पटना : बाकरगंज के स्वर्ण-चांदी व्यवसायी व पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के पूर्व अध्यक्ष दिलीप डी मेहता से पांच लाख की रंगदारी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कुख्यात छोटू गोप गिरोह के दो सदस्यों प्रमोद पासवान (खाजेचांद छपरा, गोरौल, वैशाली वर्तमान गोलघर, गांधी मैदान) व सुरेंद्र कुमार पासवान (साहमियां रोहुआ, भगवानपुर, वैशाली वर्तमान बुद्धा कॉलोनी) को पकड़ लिया. इन दोनों के पास से दो देसी पिस्तौल, चार कारतूस, 19 सिम कार्ड, 32 सिम कार्ड रैपर व तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं.
खास बात यह है कि सुरेंद्र श्री मेहता का चालक है और सात साल से उनके यहां नौकरी कर रहा था. यही नहीं, उसे व्यवसायी बेटे के रूप में मानते थे, इसलिए उस पर शक भी नहीं कर पा रहा था. सुरेंद्र ने ही सारी योजना बनायी थी और प्रमोद मोबाइल फोन में सिम बदल-बदल कर रंगदारी के लिए लगातार धमकी दे रहा था. वे लोग चार माह से व्यवसायी को परेशान कर रहे थे.
सूत्रों के अनुसार दोनों की वर्ष 2005 में एक्जीबिशन रोड में व्यवसायी विश्वनाथ प्रसाद से साढ़े तीन लाख रुपये की हुई लूट में भी संलिप्तता थी. विश्वनाथ प्रसाद की सदमा से घटना के चार दिनों के बाद ही मौत हो गयी थी. इस संबंध में गांधी मैदान थाने में 309/05 कांड अंकित है. इधर, एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है.
रंगदारी मांगनेवाला घूम रहा था साथ में : सुरेंद्र चूंकि उनका चालक था, इससे वह व्यवसायी के साथ-साथ रहता था. उसका बाप भी व्यवसायी के घर पर काम करता था. चालक इतना शातिर था कि वह पुलिस के पास जाता, तो अपराधी को पकड़ने के लिए वह भी अधिकारियों से आग्रह करता. यही नहीं, वह व्यवसायी को प्रतिदिन रास्ता बदल-बदल कर दुकान में ले जाता था, साथ ही उन्हें डराता भी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement