Advertisement
हंगामा व विरोध के बीच हटा अतिक्रमण
पटना सिटी : विरोध व तनातनी के बीच शुक्रवार की दोपहर सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालों व खटाल संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया. चौक थाना क्षेत्र में चलाये गये अभियान के दौरान समानों को जब्त करने के साथ नौ लोगों से 11 हजार की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की गयी. अतिक्रमणकारियों […]
पटना सिटी : विरोध व तनातनी के बीच शुक्रवार की दोपहर सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालों व खटाल संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया. चौक थाना क्षेत्र में चलाये गये अभियान के दौरान समानों को जब्त करने के साथ नौ लोगों से 11 हजार की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की गयी. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन व नगर निगम सिटी अंचल द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये अभियान को लेकर अफरा-तफरी मच गयी थी.
अतिक्रमण व खटाल हटाने के लिए निकली टीम सबसे पहले कंगन घाट पहुंची. यहां पर खटाल के शेड को ध्वस्त किया और पशुओं को चारा खिलाने के नाद को हटाया गया. अभियान के दौरान यहां पर एक हजार रुपये का जुर्माना नागेंद्र राय वसूला ्रगया. अभियान में नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बराईक, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, सफाई निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्र, नगर प्रबंधक अमित कुमार, सुबोध कुमार व विजय के साथ थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement