पटना: बिहार राज्य आवास बोर्ड ने दीघा अजिर्त भूमि बंदोबस्ती नियमावली व स्कीम 2014 के तहत वहां के लोगों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गुरुवार को इसको लेकर सूचना भी जारी कर दी गयी है.
अब 90 दिनों के भीतर दीघा में रहनेवाले लोगों को आवेदन जमा कर बाजार भाव का 25 प्रतिशत राशि आवास बोर्ड में जमा कर आवंटी बनना होगा. इसे लेकर बोर्ड ने एक सॉफ्टवेयर बनाया है, जिसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
दीघा के लोग ऑनलाइन नाम, पता व मोबाइल नंबर सबमिट करेंगे, तो तिथि के साथ टोकन नंबर मिलेगा. इस आधार पर बोर्ड मुख्यालय में आवेदन जमा करेंगे. 0612-2217618 नंबर पर फोन कर भी टोकन नंबर और आवेदन जमा करने की तिथि ले सकते हैं. बिहार राज्य आवास बोर्ड के एमडी डीके शुक्ला ने बताया कि दीघा निवासियों को हर हाल में आवंटी बनना पड़ेगा. आवंटन नहीं कराते हैं, तो बोर्ड अपने कब्जा में करेगा.
दीघावासी बोले हम नहीं होंगे आवंटी
इधर आवास बोर्ड के विज्ञापन निकलने के बाद आंदोलन तेज हो गया है. गुरुवार को दीघा निवासियों ने जगह-जगह मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवास बोर्ड विज्ञापन निकालते रहें, हम मानने को तैयार नहीं हैं. जमीन हमारी है और हमारी ही रहेगी. हम किसी भी कीमत पर आवास बोर्ड को एक रुपया नहीं देने जा रहे हैं. सरकार को जो कार्रवाई करनी है करे, हम इसका विरोध करने के लिए तैयार हैं. दीघा के 1024 एकड़ भूखंड पर आवास बोर्ड का कभी दखल कब्जा नहीं रहा है, तो किस आधार पर 40 वर्ष के बाद इस जमीन को अधिग्रहित कर रहा है. इस काला कानून को लेकर रोजाना आंदोलन शुरू कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर न्यायालय का भी दरवाजा खटखटायेंगे.