पटना: सूबे में बुधवार के बाद कभी भी मॉनसून प्रवेश कर जायेगा. झारखंड के कुछ हिस्से में मॉनसून सोमवार को ही प्रवेश कर चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो मॉनसून आने का लक्षण बेहतर है. यही कारण है कि अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे है और नमी की मात्र काफी बढ़ गयी है. इससे लोगों को ऊमस भरी गरमी महसूस हो रही है.
मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से नीचे है. वहीं, न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री है, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन के मुताबिक मॉनसून के दौरान सूबे में कितनी बारिश होगी, इसकी भविष्यवाणी 20 जून के बाद ही की जा सकेगी. हालांकि, मॉनसून बुधवार के बाद कभी भी प्रवेश कर सकता है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में हल्की बारिश होगी.