पटना. दवा घोटाला का मामला बढ़ने के बाद से कई अधिकारी दवा परचेज कमेटी में भाग नहीं ले रहे हैं. इस कारण दवा की खरीद बाधित हो रही है. छह दिनों से अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी में दवाओं की कमी शुरू हो गयी है. निगम में दवा खरीद को लेकर परचेज कमेटी की बैठक में शामिल होने वाले अधिकारी साइन करने से कतरा रहे हैं.
इस कारण दवा की खरीद बाधित हो रही है. पीएमसीएच व एनएमसीएच के ओपीडी व इमरजेंसी में दवाओं की कमी हो गयी है. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि ओपीडी व इमरजेंसी में दवाओं की कमी नहीं है. दो दिन पहले कुछ दवाइयां कम हुई थी, लेकिन कॉरपोरेशन ने उन्हें भेज दिया है.