Advertisement
उपाध्यक्ष के पति पर मामले का मुद्दा उठा
नौ माह बाद बैठक,उसमें भी सिर्फ हंगामा पटना : नौ माह बाद शनिवार को हुई जिला पर्षद की बैठक में उपाध्यक्ष के पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने को लेकर पार्षदों ने हंगामा किया. घंटे भर चली बैठक में बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ), 13वें वित्त आयोग और चतुर्थ वित्त आयोग की राशि का अनुमोदन […]
नौ माह बाद बैठक,उसमें भी सिर्फ हंगामा
पटना : नौ माह बाद शनिवार को हुई जिला पर्षद की बैठक में उपाध्यक्ष के पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने को लेकर पार्षदों ने हंगामा किया. घंटे भर चली बैठक में बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ), 13वें वित्त आयोग और चतुर्थ वित्त आयोग की राशि का अनुमोदन किया गया. बीआरजीएफ के तहत 51 करोड़ 91 लाख 26 हजार खर्च किये जाने हैं. अध्यक्षता अध्यक्ष नूतन पासवान ने की.
सड़क, नाले व चापाकल के लिए राशि मंजूर : बैठक शुरू होते ही डीडीसी ने पिछली बैठक की कार्यवाही को सदन में रखा. इसकी संपुष्टि के बाद बीआरजीएफ के तहत वर्ष 2014-15 के अनुमोदन से जुड़े एजेंडे को रखा गया. इस राशि से सड़क, नाला, नाहर और चापाकल से जुड़ी योजना को पूरा किया जायेगा. इस एजेंडों को भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इसके साथ ही 13वें वित्त व चतुर्थ राज्य वित्त से मिले राशि को भी खर्च करने की स्वीकृति बैठक में दी गयी. बिहटा के सदस्य ने कहा कि जन शिकायतों का निष्पादन नहीं किया जा रहा है.
इस पर डीडीसी ने आश्वासन दिया कि जन शिकायतों का ससमय निष्पादन किया जायेगा. इसके साथ ही जजर्र सड़कों का मामला भी बैठक में उठाया गया, जिस पर डीडीसी ने कहा कि जजर्र सड़कों का सर्वे किया जा रहा है.
सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद शीघ्र दुरुस्त करने की कार्रवाई की जायेगी. जिला पार्षद प्रमिला देवी ने कहा कि उनको बैठक का आमंत्रण ही नहीं मिला. पार्षद ने कहा कि अब तक वर्ष 2014-15 का बजट बना ही नहीं है और न ही उसको सदन के पटल पर रखा गया. बगैर बजट बने योजनाएं कैसे लागू होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement