18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंककर्मी बन पूछा पासवर्ड, उड़ा लिये पैसे

शहर में सक्रिय हैं ठग, आपसे भी हो सकती है धोखाधड़ी पटना : सावधान! अगर आप एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो फर्जी बैंककर्मी का फोन आ सकता है. एटीएम का कोड या खाता नंबर पूछे जा सकते हैं. एटीएम के पासवर्ड की जानकारी अगर आपने दी, तो आप का खाता खंगाल दिया जायेगा. राजधानी […]

शहर में सक्रिय हैं ठग, आपसे भी हो सकती है धोखाधड़ी
पटना : सावधान! अगर आप एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो फर्जी बैंककर्मी का फोन आ सकता है. एटीएम का कोड या खाता नंबर पूछे जा सकते हैं. एटीएम के पासवर्ड की जानकारी अगर आपने दी, तो आप का खाता खंगाल दिया जायेगा. राजधानी में लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं की कड़ी में नौबतपुर का एक युवक शिकार हो गया है.
उसके खाते से 67,269 रुपये निकाल लिये गये हैं.नौबतपुर थाना क्षेत्र के हसदपुरा निवासी रवींद्र कुमार का एसबीआइ में बैंक एकाउंट है. वह एटीएम से लेन-देन करते हैं. चार सितंबर को उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया और खुद को बैंककर्मी बताया. फोन पर बातचीत के दौरान रवींद्र से एटीएम का कोड पूछा गया. रवींद्र को लगा कि वास्तव में बैंक से फोन आया है, सो उन्होंने अपना पासवर्ड बता दिया.
कुछ देर बाद उनके मोबाइल फोन पर मैसेज मिला कि उनके खाते से 67,269 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. इसके बाद वह बैंक में पहुंचे और पता किया, तो वहां बताया गया कि बैंक से कोई फोन नहीं गया था. उसने खाते की जांच करायी, तो खाता खाली हो चुका था. उन्होंने थाने पर सूचना दी, तो सुनवाई नहीं हुई. शनिवार को वह कार्यालय पहुंच कर एसएसपी मनु महाराज को आवेदन दिया. एसएसपी ने थाने को कार्रवाई के लिए लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें