पटना : अगर ट्रेन प्लेटफॉर्म से खुल गयी हो तो उस पर चढ़ने का रिस्क न लें. कहीं ऐसा न हो कि आपका हाथ या पैर फिसल जाय और आप रेलवे ट्रैक के नीचे आ जाएं. शनिवार को पटना जंकशन पर ऐसी ही घटनाओं का शिकार दो अलग-अलग यात्री हुए.
पटना-गया सवारी गाड़ी से गया जा रहे गर्दनीबाग के 36 वर्षीय संतोष कुमार की दौड़ कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में हाथ छूट गया और ट्रैक पर गिर गये. इससे उनका दाहिना हाथ कट गया. इसी तरह, पटना-बक्सर सवारी गाड़ी के गेट पर सफर कर रहा 30 साल का एक युवक दिल्ली इंड के बीच गिर गया. इससे उसका दायां पैर कट गया. देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.