पटना : मकान निर्माण करनेवाले ठेकेदार व जमीन- खरीद बिक्री के एजेंट रामराज सिंह (गौरीचक, पियरिया) की अपराधियों ने चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गौरीचक के पियरिया गांव के समीप तालाबुआ खंदा में फेंक कर फरार हो गये.
रामराज सिंह का शव शनिवार को खंदा से बरामद किया गया. बताया जाता है कि उस इलाके में भैंस चरानेवाले गये, तो उनलोगों ने शव को देखा . इसके बाद पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.
मृतक की पहचान रामराज सिंह के रूप में की गयी. रामराज सिंह की पत्नी शोभा देवी ने इस मामले में गांव के ही चार लोगों को नामजद आरोपित बताया है. इन सभी से रामराज सिंह का विवाद चलता था. रामराज सिंह जमीन की खरीद-बिक्री के धंधे से भी जुड़ा था.
पैसों को लेकर उसका कुछ दोस्तों से विवाद था. परिजनों के मुताबिक उन दोस्तों ने ही शुक्रवार की शाम शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी है. उन दोस्तों से विवाद होने पर बीते सोमवार को समझौता भी कराया गया था. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में स्थानीय विष्णु सिंह को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
गौरीचक पुलिस के अनुसार छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. हालांकि, हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. रामराज सिंह शुक्रवार को दिन में ही अपने घर से निकला था. वह गौरीचक बाजार पर गया था. उसकी पत्नी ने भी शाम में उसे बाजार में देखा था.
पत्नी ने यह सोचा कि वह रात तक अपने घर लौट जायेंगे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे. इस पर उनकी खोजबीन की गयी, पर पता नहीं चला. शनिवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार पुरानी अदावत में हुए हत्याकांड का उद्भेदन शीघ्र होगा. जांच चल रही है.