पटना: नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की पहली बैठक में लिये गये निर्णय भी आज तक सही से लागू नहीं हो पाये. 25 जून, 2012 को पहली बैठक हुई थी.
इसमें शहर के खुले मैनहोलों, कैचपीटों व गड्ढों को ढंकने का निर्णय लिया गया था. पर, आज भी दो हजार से अधिक मैनहोल व कैचपीट खुले हैं. एक हजार से अधिक जगहों पर ऐसे गड्ढे हैं, जहां कभी भी हादसा हो सकता है. मेयर अफजल इमाम व उपमहापौर रूप नारायण मेहता के वार्ड में भी खुले गड्ढे व मैनहोल लोगों को परेशान कर रहे हैं.
मेयर के वार्ड संख्या 52 में पथरी घाट के पास खुला गड्ढा हादसे को आमंत्रण दे रहा है. वहीं, उपमहापौर रूप नारायण मेहता के वार्ड संख्या 61 स्थित मेहंदीगंज गुमटी के पास रोड धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया है.