पटना: मोकामा एनएच पर वाहनों से लूट करनेवाला साका गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गैंग सरगना सुनील कुमार उर्फ साका यादव को पांच सदस्यों के साथ मोकामा के चौहड़मल गेट के पास से पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है.
साका गैंग को पकड़ने के बाद पुलिस ने दावा किया है कि ये बदमाश 24 अगस्त को पिकअप वैन से 10 लाख रुपये लुटने की योजना बनाये थे. इसके लिए बाकायदा रेकी की जा चुकी थी. इसके अलावा गैंग पर करीब आधा दर्जन लूट की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. यही नहीं, गिरफ्तार साका के खिलाफ पंडारक थाने में गैर इरादतन हत्या, मंतोष कुमार के खिलाफ हथिदह, मोकामा व मराची में लूट के तीन मामले, उदित के खिलाफ मोकामा में लूट के दो मामले व रणधीर के खिलाफ मोकामा में दो मामले दर्ज हैं.
मुखबिर से मिली थी जानकारी : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरि किशोर राय ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पिछले दिनों मुखबिर के माध्यम से गैंग की सक्रियता की जानकारी हुई. इसके बाद मोकामा एनएच पर पूर्व में हुई लूट की घटनाओं की लगातार समीक्षा की जा रही थी तथा गैंग की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. इस दौरान यह सूचना मिली कि मोकामा के चौहड़मल गेट के पास साका गैंग लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. इस सूचना पर वहां घेराबंदी की गयी, तो एक बोलेरो गाड़ी पायी गयी, जो अंधेरे में खड़ी थी. इस पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो सभी अपराधी उसमें बैठे मिले. पूछताछ में अपराधियों ने लूट की योजना पर काम करने की बात स्वीकार की. उनकी निशानदेही पर उनके पास से देसी पिस्टल, कारतूस के अलावा चोरी व लूट के सामान बरामद हुए.
पुलिस ने सभी अपराधियों को भेजा जेल : पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार साका व मंतोष ने पूछताछ में मोकामा बाइपास पर पिकअप लूटकांड, मुख्तारपुर मुर्गी दाना लूटकांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकारी. बदमाशों ने मोकामा बाजार से मोबाइल, फोन, पंखा चोरी के अलावा मोकामा लाइन होटल से लैपटॉप व मोबाइल चोरी की घटनाओं में भी संलिप्त रहने की बात कही. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
ये पकड़े गये
सुनील कुमार उर्फ साका यादव (पटना)
मंतोष कुमार (मोकामा)
उदित पासवान (पटना)
धर्मेद्र पासवान (पटना)
रणधीर कुमार उर्फ समीर (पटना)
शहंशाह कुमार (बेगूसराय)
ये हुए बरामद
पुलिस ने गैंग के पास से एक देसी पिस्तौल, चार कारतूस, छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक विक्टा सूमो गाड़ी, एक पंखा व एक लॉकेट
संलिप्तता स्वीकारी
मोकामा बाइपास पर पिकअप लूटकांड, मुख्तारपुर मुर्गी दाना लूटकांड