पटना: यदि रात्रि में भयानक सपने आते हैं या किसी भी प्रकार का डर लगता हो, तो पीपल की जड़ व उसकी टहनी का छोटा-सा टुकड़ा ‘ओम नमो वासुदेवाय’ का जप करते हुए अपने सिराहने में रख कर सोएं. इसके बाद बुरे सपनों का आना बंद हो जायेगा.
रात में लगनेवाला डर भी दूर भाग जायेगा. ध्यान रखें कि जड़ व टहनी सूर्यास्त से पहले लानी है. सिराहने में रखने से पहले उसे गंगा जल से शुद्ध कर के धूप-दीप अवश्य दिखाएं. यह उपाय शुक्ल पक्ष के सोमवार या पूर्णिमा से शुरू करें. इस विधान को करते समय श्रद्धा व निष्ठा का होना अत्यंत आवश्यक है. यह कहना है आचार्य श्री पति त्रिपाठी का. वे गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग के दौरान पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
पूछे गये सवाल
प्रशासनिक सेवा में अवसर प्राप्त होगा? – विश्वनाथ कुमार, बेगूसराय
तुला लगन की कुंडली है और मीन राशि है. 2007 के बाद सुख-सुविधा के प्रति आकर्षण बढ़ा है. इस समय शुक्र की दशा चल रही है. जो भी काम मिल रहा है, उसे शुरू कर दें.
खर्चा बहुत हो रहा है, कोई उपाय बताएं? – श्रीराम सिंह, सासाराम
आपकी कन्या लगन की कुंडली है और मिथुन राशि है. अभी बुद्ध की दशा चल रही है. कितना भी खर्च कीजियेगा, आर्थिक रूप से स्थिति मजबूत ही रहेगी. समय अनुकूल और बेहतर बना रहेगा.
कैरियर कैसा होगा? साहेब
आपकी कुंभ राशि है. इस राशि का स्वामी शनि होता है. शनि लौह धातु के मालिक होते हैं. आप अपने कैरियर को इंजीनियरिंग की ओर ले जायें. अगर आप इस क्षेत्र में तैयारी कर रहे हों, तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी. कार्यो के प्रति सचेत रहें.
(पाठक विशेष जानकारी के लिए आचार्य जी के निजी मोबाइल नंबर 9430669031 पर संपर्क करें.)