पटना: बिहार विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि किसी भाषा व समाज का विकास उसकी भौतिक समृद्धि से नहीं होता है. उसका विकास सेवा, समर्पण व रचनात्मक विचार से होता है.
भाषा व समाज की सेवा करनेवाले व्यक्तित्व का अभिनंदन अवश्य किया जाना चाहिए. विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में श्री चौधरी बोल रहे थे.
समारोह में श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी को उनकी विशिष्ट हिन्दी सेवा के लिए ‘विद्या वाचस्पति’ सम्मान मिला. मौके पर पांच अन्य हिन्दी सेवियों डॉ. राम दुलार प्रसाद, पी.एस.दयाल यति, आशीष कुमार, अशोक कुमार सिन्हा व मनोज कुमार बच्चन को समाजसेवी रत्न उपाधि से सम्मानित हुए.श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि समाज सेवा के साथ-साथ हिन्दी सेवा को उन्होंने अपने जीवन का व्रत मान लिया है. कुलसचिव देवेंद्रनाथ साह ने कहा कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष हिन्दी सेवियों को सम्मानित करने की योजना है.