पटना : पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव के घर से चोरी गये स्वर्णाभूषणों के संबंध में पटना पुलिस ने आयकर विभाग को अब तक वैल्यूएशन रिपोर्ट नहीं सौंपी है. इससे आयकर विभाग उनसे पूछताछ नहीं कर पा रहा है.
बरामद गहने किस धातु के?
माना जा रहा है कि चोरी गयी गहने का बाजार मूल्य एक करोड़ से अधिक का है. आयकर विभाग इस संबंध में साधु यादव से एक दौर की बातचीत कर चुका है. विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वे पटना पुलिस की वैल्यूएशन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. आयकर विभाग को तो अभी तक यह भी पता नहीं है कि बरामद गहने किस धातु के हैं.
वे पीतल या अन्य धातुओं के बने गहने हैं या फिर सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं के. आयकर विभाग गहनों के मूल्यांकन और धातु के संबंध में पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद साधु यादव से पूछताछ करने की तैयारी में है, ताकि गहनों के मूल्य के आधार पर उसके स्नेत की जानकारी ली जा सके.
पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तीनों चोरों ने आयकर विभाग की पूछताछ में स्वीकार किया है कि उन्होंने साधु यादव के घर से 80 लाख नकदी समेत ये कीमती गहने चुराये थे.
12 जून को हुई थी चोरी
गौरतलब है कि पुलिस ने साधु यादव के फुलवारीशरीफ स्थित मित्रमंडल कॉलोनी के निजी आवास से 12 जून को हुई चोरी की पूरी गुत्थी सुलझा ली है.
तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 39 लाख, 14 हजार सात सौ नकदी समेत भारी मात्र में सोने-चांदी और अन्य कीमती पत्थरों के गहने और 14 सौ रुपये की नेपाली करेंसी बरामद की है.