17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफर तो बड़ा मजेदार है, लेकिन व्यवस्थित होने में लगेगा समय

नयी बसों पर सफर कर रोमांचित हैं शहर के लोग पटना : 55 वर्षीय रामप्रवेश राय को सफर करना इसलिए अच्छा नहीं लग रहा है कि वे नयी बस में हैं. बल्कि, इस बात को लेकर आनंद आ रहा है कि उन्हें बैठने के लिए सीट मिल गयी है. अन्य बसों की तरह भीड़ नहीं […]

नयी बसों पर सफर कर रोमांचित हैं शहर के लोग

पटना : 55 वर्षीय रामप्रवेश राय को सफर करना इसलिए अच्छा नहीं लग रहा है कि वे नयी बस में हैं. बल्कि, इस बात को लेकर आनंद आ रहा है कि उन्हें बैठने के लिए सीट मिल गयी है. अन्य बसों की तरह भीड़ नहीं है. रामप्रवेश राय को जगदेव पथ जाना है.

पटना जंकशन पर वे सिटी बस में पहली बार चढ़े हैं. बातचीत में उन्होंने बताया कि निर्धारित क्षमता से अधिक पैसेंजर चढ़ाने पर परेशानी होती है. शहर में नगर बस सेवा की जितनी बसें चल रही है. उसमें सफर करना काफी कठिन है. सरकार इस बात का ख्याल करे कि समय पर बसों का परिचालन हो व निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी नहीं चढ़ायें.

राजवंशी नगर की ममता ने बताया कि महिलाओं के लिए बसों में रिजर्व सीट होती है. मनमाना भाड़ा नहीं लिया जायेगा. दूसरी खासियत यह है कि बच्चों का हाफ टिकट लगता है. नगर विकास व आवास विभाग ने शहर में सिटी बसों का परिचालन शुरू किया है.

तैयार हो रहा स्टॉपेज : सवारियों के चढ़ने व उतरने के लिए स्टॉपेज तैयार हो रहा है. फिलहाल बेली रोड में हाइकोर्ट के सामने स्टॉपेज तैयार हो गया है. ऐसे पहले से बने स्टॉपेज पर बसें रूकेगी. लेकिन, इस तरह की आदत नहीं होने के कारण लोग जहां-तहां हाथ देकर बस को रूकवा कर चढ़ लेते हैं. ड्राइवर ने बताया कि सब कुछ व्यवस्थित होने पर निर्धारित स्टॉपेज पर बसें रूकेगी.

मैन्युअल टिकट से चल रहा काम : नयी बस में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन से टिकट मिलेगा. उद्घाटन के दिन तो इटीएम से टिकट काट कर दिया गया. बसों के कंडक्टर के फिलहाल एक्सपर्ट नहीं होने की वजह से मैन्युअल टिकट से काम चल रहा है. शहर में चलनेवाली प्रत्येक सिटी बस को पंद्रह सौ से दो हजार की आमदनी हो रही है. इसमें और बढ़ोतरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें