पटना: केबल टीवी देखने के लिए अब आपको और अधिक पैसे खर्च करने होंगे. 100 रुपये में केबल का मजा लेनेवाले लोगों को और निराशा हाथ लगेगी. टीवी चैनलों को दिखाने के लिए सिटी मौर्य केबल नेट, दर्श एवं जीटीपीएल पैकेज की तैयारी करने में लगे हैं. आनेवाले कुछ दिनों में डीटीएच की तरह केबल देखने के लिए भी आपको पैकेज का चुनाव करना होगा. आपको को मनपसंद चैनल देखने के लिए अलग-अलग चार्ज देना होगा.
100 से 300 रुपये करने होंगे खर्च: आधिकारिक जानकारी के अनुसार केबल पैकेज में लोगों को केबल टीवी देखने के लिए कम-से-कम 100 रुपये और अधिकतम 280 रुपये खर्च करने होंगे. टैक्स अलग से चार्ज किया जायेगा. 100 रुपये के पैकेज में लगभग कोई भी पे-चैनल शामिल नहीं होगा. वहीं 180 रुपये में 180 चैनल देखने को मिलेंगे. इसमें जीटीवी, जी न्यूज, स्पोर्ट्स के स्टार क्रिकेट, सोनी सिक्स, डीडी स्पोर्ट्स आदि चैनल देख सकेंगे. वहीं 280 रुपये में 300 से 350 चैनल देखने को मिलेंगे.
सभी तरह के पैकेज में टैक्स अलग से चार्ज होगा. इसमें सोनी, जी, स्पोर्ट्स के चैनल में टेन स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स, सोनी सिक्स, नियो स्पोर्ट्स, नियो प्राइम, इएसपीएन, डीडी स्पोर्ट्स आदि चैनल मिलेंगे. अगर आप मनपसंद चैनल ही देखना चाहते हैं तो उसकी भी सुविधा मिलेगी. केबल पैकेज में एक श्रेणी ला-कार्ट चैनल रेट होगा. इसमें तीन रुपये से लेकर 27 रुपये प्रति चैनल का भुगतान कर आप अपना मनपसंद चैनल देख सकते हैं.